हिमाचल - सरकारी नौकरी: हिमाचल स्वास्थ्य विभाग में निकलीं बंपर भर्तियां, 401 पद भरने की अधिसूचना जारी- क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

हिमाचल - सरकारी नौकरी: हिमाचल स्वास्थ्य विभाग में निकलीं बंपर भर्तियां, 401 पद भरने की अधिसूचना जारी- क़हलूर न्यूज़

Views

सरकारी नौकरी: हिमाचल स्वास्थ्य विभाग में निकलीं बंपर भर्तियां, 401 पद भरने की अधिसूचना जारी

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियां निकली हैं। स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न श्रेणियों के 401 पदों को भरने की अधिसूचना जारी कर दी है। 

आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल, नए ट्रामा सेंटर समेत चमियाना में खुलने वाले मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में के लिए भर्तियां निकाली हैं। साथ ही डॉक्टरों समेत पैरामेडिकल स्टाफ और विभिन्न श्रेणियों के पद भरे जाने हैं। 

  
चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान निदेशालय में जेओए के 5, सीनियर असिस्टेंट के 2 पद भरे जाएंगे। 
इसके अलावा आईजीएमसी के ट्रॉमा सेंटर में प्रोफेसर के 2 (ऑर्थो और जनरल सर्जरी), 
एसोसिएट प्रोफेसर 2 (ऑर्थो- एनेस्थीसिया),
 एसीस्टेंट प्रोफेसर 6 (ऑर्थो,  एनेस्थीसिया, जनरल, न्यूरो),
 सीनियर रेजिडेंट 8 (ऑर्थो-जनरल- एनेस्थीसिया), 
जेओए 2, 
सीनियर असिस्टेंट 2, 
वार्ड सिस्टर 4, 
स्टॉफ नर्स 40, 
रेडियोग्राफर 4, 
ओटीए 10, 
स्टोरकीपर 1, 
प्लास्टर असिस्टेंट के 2 पद भरे जाएंगे।
 टर्शरी केंसर केयर सेंटर में सीनियर असिस्टेंट 1,
 जेओए 1
 वार्ड सिस्टर 2, 
नर्स 12,
 फार्मासिस्ट1, 
मेडिकल सोशल वर्कर का 1 पद भरा जाएगा।

चमियाणा में प्रिंसिपल कार्यालय में प्रिंसीपल 1,
 असिस्टेंट कंट्रोलर फाइनेंस 1, 
अधीक्षक ग्रेड-1 का 1, 
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर 1,
 सीनियर असिस्टेंट 1 और स्टेनो टाइपिस्ट का 1 पद भरा जाएगा। 
वहीं चमियाना में एमएस कार्यालय में सीनियर मेडिकल अधीक्षक 1, मेडिकल अफसर स्टोर 2, 
आपात मेडिकल अफसर 5 अधीक्षक ग्रेड-2 का 1, 
असिस्टेंट कंट्रोलर फाइनेंस1, 
जूनियर स्टेनोग्राफर1,
 सीनियर असिस्टेंट 1, 
फार्मासिस्ट के 4 पद भरे जाएंगे।
 वहीं, फैकल्टी-रेजिडेंट-एमओ में प्रोफेसर के 3,
 एसोसिएट प्रोफेसर 6 असिस्टेंट प्रोफेसर 20, 
 सीनियर रेजिडेंट 40 व मेडिकल अफसर के दो पद भरे जाएंगे।
 जबकि नर्सिंग स्टाफ में नर्सिंग अधीक्षक का 1, 
स्टाफ नर्स125,
 पैरा मेडिकल स्टॉफ में सीनियर रेडियोग्राफर 3,
 रेडियोग्राफर 9, 
मेडिकल लैब टेक्नीशियन ग्रेड-1 के 2, ग्रेड-2 के 20, 
लैब असिस्टेंट12, 
ओटीए 20, जेओए के 10 पद भरे जाएंगे।


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad