घुमारवीं,15 जून
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घुमारवीं ईकाई द्वारा संचालित विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अभियान "आरोग्य" के तहत 400 से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घुमारवीं ईकाई द्वारा संचालित विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अभियान "आरोग्य" के तहत 400 से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई तथा घुमारवीं के हार्कुकार गांव के कोरोना संक्रमित परिवारों के लिए 40 से ज्यादा कोरोना राहत किट वितरित किये गए ,जिसमें की फेस शिल्ड, N95 मास्क, anti pollution मास्क, surgical मास्क, सेनिटाइजर इत्यादि शामिल थे। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता संकट की इस घड़ी में कोरोना वायरस के खिलाफ निरंतर लड़ाई लड़ रहे हैं।