हिमालयन वेल्फेयर फाउंडेशन 20 हजार परिवारों तक पहुंचाएगा काढ़ा
घुमारवीं (मोनिका )
कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए हिमालयन वेल्फेयर फाउंडेशन अहम रोल अदा कर रही है। 1600 लोगों तक काढ़ा पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चली फाउंडेशन ने अब 20 हजार लोगों तक काढ़ा पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इस काढ़े को 15 से 20 दिनों के भीतर 15 पंचायतों के 20 हजार लोगों तक पहुंचाया जाएगा। जिसको लेकर संस्था के लोग जुट गए हैं। .
सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान फाउंडेशन के संस्थापक नवनीत गुलेरिया ने बताया कोरोना से बचाव के लिए घर-घर जाकर लोगों को काढे के पैकेट बांट रहे हैं। फाउंडेशन ने शुरुआत में 1600 परिवारों तक काढ़े के पैकेट पहुंचाए। इसके उपरांत अगला लक्ष्य 10 हजार लोगों को काढ़ा पहुंचाने का था , जिसे भी सफलता पूवर्क पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा की अब फाउंडेशन ने लोगों की मांग पर इस लक्ष्य को 20 हजार परिवारों तक पहुंचाने का रखा है। तीसरे चरण में इसका कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर इस काढ़े की कितनी मात्रा लेनी चाहिए वह सब बताया गया है।..
उन्होंने कहा कि इस काम में परिवार तथा गांव के लोगों द्वारा दिन-रात मेहनत करके खुद काढ़े का पाउडर तैयार किया और आगे भी इस कार्य मे जुट गए हैं। अब इस कार्य को और आगे बढ़ाते हुए 20 हजार लोगों तक काढ़ा पहुंचाने के लिए फिर से कार्य शुरू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रत्येक व्यक्ति व संस्थाएं लोगों की मदद के लिए कार्य कर रही हैं।
करोना महामारी का मुख्य कारण कमजोर इम्यूनिटी है इसीलिए उन्होंने आयुष मंत्रालय द्वारा बताई गई विधि से घर में ही इस काढ़े को तैयार करने के बाद घर-घर जाकर लोगों को बांटने का फैसला लिया था ताकि लोगों को करोना जैसी गंभीर बीमारी से बचाया जा सके। गुलेरिया ने 20 हजार लोगों तक काढ़ा पहुंचाने का लक्ष्य लिए अब इस काढ़े को अगले 15 से 20 दिनों तक लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि इस काढ़े में गिलोए 40 प्रतिशत, 20 प्रतिशत सोंठ, तुलसी पत्ता, दाल चीनी, काली मार्च का प्रयोग किया गया है। इस मौके पर सदस्य विक्की शर्मा, निखिल रतवान, लेख राम, प्रियंका इत्यादि मौजूद रहे।
हर पंचायत में लगाया जाएगा पीपल का पेड़
फाउंडेशन के लक्ष्य हर पंचायत में पीपल का पेड़ लगाने का है। इसके लिए भी कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।