नम्होल आशामजारी सड़क मुरम्मत कार्य के चलते 2 जुलाई तक बंद
29 जून ,बिलासपुर (रजनीश धीमान)
एसडीएम सदर रामेश्वर दास ने जानकारी देते हुए बताया कि नम्होल आशामजारी सड़क के मुरम्मत कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते नम्होल आशामजारी सड़क वाहनों के यातायात के लिए 2 जुलाई तक बंद रहेगी।
उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की।
