पुलिस थाना घुमारवीं के गैर आवासीय भवन 19 जुलाई को होगी
बिलासपुर 28 जून- (रजनीश धीमान)
पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना घुमारवीं के गैर आवासीय भवन व मालखाना का अधिशाषी अभियंता की सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार असुरक्षित एवं नष्ट करने योग्य घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस भवन को गिराने की अनुमति प्रदान कर दी गई है जिसे थाना घुमारवीं के परिसर में सार्वजनिक नीलामी के माध्यम से विखंडन समिति की उपस्थिति में गिराया जाएगा। जिसके लिए 19 जुलाई को प्रातः 11 बजे नीलामी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने ईच्छुक बोलीदाताओं से कहा है कि इस भवन को किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक स्थल पर देखा जा सकता हैं।
उन्होंने ईच्छुक बोलीदाताओं से आग्रह किया है कि वे नीलामी की प्रक्रिया में भाग लें। उन्होंने बताया कि बोलीदाता को नीलामी से पूर्व 10 हजार रूपए की राशि विखंडन समिति के समक्ष जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि बोलीदाता के असफल होने पर प्रतिभूति राशि मौके पर ही वापिस कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बोली के उपरांत सफल बोलीदाता को 10 दिनों के भीतर भवन को गिराना होगा तथा स्थल को साफ करना होगा।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय नम्बर 01978-224500 पर सम्पर्क करें।