घुमारवीं में तपती गर्मी से कोविड केयर सेंटर में मरीज पर्याप्त सुविधाएं न मिलने के कारण परेशान दिख रहे हैं। इस तपती गर्मी में कोविड सेंटर में न तो पंखों की उचित व्यवस्था है और न ही शुद्ध पेयजल की । हाल यह हैं कि कोविड केयर सेंटर घुमारवीं में दाखिल मरीज गते के टुकड़े से हवा लेने मजबूर है। शनिवार को बिजली की आंख मिचौली ने मरीजों को काफी परेशान किया।
अस्पताल में दाखिल कोरोना मरीज ने बताया कि वार्ड में तीन पंखे खराब है और इस वार्ड में 80 साल के बजुर्ग भी दाखिल है। मजबूरन मरीज गत्ते के टुकड़ों का जुगाड़ कर इस ताप्ती गर्मी से निजात पाने को मजबूर हैं। दाखिल मरीजो का कहना है कि हम कई बार चिकित्सक और बीएमओ को समस्या के बारे बता चुके हैं लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। मरीजों का कहना है कि वार्ड में देखने के लिये तो इन्वर्टर भी रखा हुआ है लेकिन उसे बिजली गुल होने पर चलाया नही जाता है।
शनिवार को भी दिन में करीब तीन बार बिजली गुल हुई तब दाखिल मरीजों का इस तप्ती गर्मी में मुश्किल का सामना करना पड़ा। अस्पताल में पीने के पाने के लिये जो वाटर प्यूरीफायर लगे थे वो भी खराब थे। उन्हें खोल कर एक किनारे रख गया है।
