पच्छाद तहसील के सैंजघाट की नेहा कश्यप ने सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट और एम्स में नर्सिंग अफसर के पद पर नौकरी हासिल की है। दोनों जगह से कॉल लेटर आने के बाद घर में खुशी का माहौल है। नेहा कश्यप इन दिनों नाहन के अमरपुर मोहल्ला में परिवार के साथ रह रही हैं। हालांकि, किस नौकरी को वह हां कहें, इसे लेकर नेहा भी असमंजस में हैं।
नेहा के पिता धर्म सिंह कश्यप जलशक्ति विभाग नाहन में जेई हैं, जबकि माता तुलसा कश्यप सामाजिक कार्यों से जुड़ी हैं। परिवार में नेहा की तीन और बहनें हैं। नेहा ने आठवीं मां भगवती पब्लिक स्कूल हरिपुरधार से की है। दसवीं और जमा दो की पढ़ाई नाहन के एवीएन स्कूल से पूरी की।
बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई आईजीएमसी शिमला से पूरी करने के बाद दो साल नाहन में माता पदमावती नर्सिंग कॉलेज में नौकरी भी की है। वर्तमान में नेहा पीजीआई चंडीगढ़ से एमएससी की पढ़ाई कर रही हैं। नेहा कश्यप ने बताया कि वह परिवार से बातचीत के बाद एक जगह अपनी ज्वाइनिंग देंगी।