नर्सिंग लेफ्टिनेंट और एम्स में नर्सिंग अफसर के लिए हुआ नेहा का चयन- Kehloor News
Type Here to Get Search Results !

नर्सिंग लेफ्टिनेंट और एम्स में नर्सिंग अफसर के लिए हुआ नेहा का चयन- Kehloor News

Views



पच्छाद तहसील के सैंजघाट की नेहा कश्यप ने सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट और एम्स में नर्सिंग अफसर के पद पर नौकरी हासिल की है। दोनों जगह से कॉल लेटर आने के बाद घर में खुशी का माहौल है। नेहा कश्यप इन दिनों नाहन के अमरपुर मोहल्ला में परिवार के साथ रह रही हैं। हालांकि, किस नौकरी को वह हां कहें, इसे लेकर नेहा भी असमंजस में हैं। 


नेहा के पिता धर्म सिंह कश्यप जलशक्ति विभाग नाहन में जेई हैं, जबकि माता तुलसा कश्यप सामाजिक कार्यों से जुड़ी हैं। परिवार में नेहा की तीन और बहनें हैं। नेहा ने आठवीं मां भगवती पब्लिक स्कूल हरिपुरधार से की है। दसवीं और जमा दो की पढ़ाई नाहन के एवीएन स्कूल से पूरी की।


बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई आईजीएमसी शिमला से पूरी करने के बाद दो साल नाहन में माता पदमावती नर्सिंग कॉलेज में नौकरी भी की है। वर्तमान में नेहा पीजीआई चंडीगढ़ से एमएससी की पढ़ाई कर रही हैं। नेहा कश्यप ने बताया कि वह परिवार से बातचीत के बाद एक जगह अपनी ज्वाइनिंग देंगी। 
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad