कफ्र्यू के दौरान ऑनलाईन बिक्री पर लगाई जाए रोक , अन्यथा प्रदेश के व्यापारी भी खोल देंगे अपनी दुकानें : सुमेश शर्मा
Type Here to Get Search Results !

कफ्र्यू के दौरान ऑनलाईन बिक्री पर लगाई जाए रोक , अन्यथा प्रदेश के व्यापारी भी खोल देंगे अपनी दुकानें : सुमेश शर्मा

Views

 

हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल अध्यक्ष सुमेश शर्मा







कफ्र्यू के दौरान ऑनलाईन बिक्री पर लगाई जाए रोक , अन्यथा प्रदेश के व्यापारी भी खोल देंगे अपनी दुकानें : सुमेश शर्मा


ऊना 


हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल ने प्रदेश में कोरोना कफ्र्यू के दौरान ऑनलाईन बिक्री को जारी रखने पर कड़ा एतराज जताया है। प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने सोमवार को जारी एक वक्तव्य में कहा कि राज्य के स भी व्यापारी कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में प्रदेश सरकार का हर संभव सहयोग कर रहे हैं। सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरुप प्रदेश में केवल आवश्यक वस्तुओं जिसमें करियाना, फल-सब्जी, दवाईयां व दूध तथा फूड आईटम्स शामिल है ही सप्ताह में पांच दिन मात्र तीन घंटे के लिए खुल रही है, जबकि अन्य सभी प्रकार के वाणिज्यक संस्थान, दुकाने पूरी तरह से बंद है।


 लेकिन इसी बीच प्रदेश में बड़े पैमाने पर ऑनलाईन कारोबार की अनुमति प्रदेश सरकार ने दे रखी है। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियां ऑनलाईन माध्यम से छोटी से छोटी दैनिक उपयोग की वस्तु भी बेच रही है। इससे स्थानीय दुकानदारों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि राज्य में ऑनलाईन बिक्री को बंद किया जाए तथा बड़ी बड़ी कंपनियों को ऑनलाईन प्रोडेक्टस बेचने पर रोक लगाई जाए, अन्यथा दुकानदार इसके विरुद्ध अपना रोष प्रकट करेंगे। वहीं जरुरत पडऩे पर उग्र प्रदर्शन व आंदोलन भी रुप अख्त्यिार कर सकते है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में दुकानदार सहयोग तो कर रहे है, लेकिन सरकार को दुकानदारों के हितों का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन कारोबार को इजाजत दिए जाने से उनके व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है। जिसे व्यापारी वर्ग कतई सहन नहीं करेगा।  
---------------

".
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad