कमरतोड़ महंगाई से जनता परेशान:-मेहता
Type Here to Get Search Results !

कमरतोड़ महंगाई से जनता परेशान:-मेहता

Views
फोटो:-रजनीश मेहता

कमरतोड़ महंगाई से जनता परेशान:-मेहता

 घुमारवीं

प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव एवं जिला उना प्रभारी रजनीश मेहता ने कहा की प्रदेश में करोना संकट के बीच घरों या भवनों का निर्माण कार्य लगातार महंगा होता जा रहा है व महंगाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है। राशन के दामों में भी एकदम से जबरदस्त उछाल आया है जिससे प्रतीत होता है की सरकार का महंगाई पर कोई कंट्रोल नहीं है।मेहता ने कहा कि पिछले एक साल में 1500 प्रति क्विंटल सरिये के दाम बढ़ चुके हैं तथा सीमेंट पर भी 25 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है। सरकार को भवन निर्माण सामग्री के दामों की बढ़ोतरी और आपूर्ति को अपने नियंत्रण में लेना चाहिए। जिससे लोगों को इस संकट के दौर में राहत मिल सके। मेहता ने कहा कि पिछले 10 से 15 दिनों में राशन के दामों में भी जबरदस्त उछाल आया है। सभी दैनिक दालों में 5 से 35 रुपए तक की बढ़ोतरी देखी गई है। जबकि फल सब्जियां इत्यादि के दाम भी इतने बढ़ चुके हैं कि आम जनता का जीना दुश्वार हो चुका है। मेहता ने कहा मौजूदा समय में पूरे देश व प्रदेश की जनता एक तरफ तो संक्रमण की मार झेल रही है और दूसरी तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार आम जनता की दैनिक वस्तुओं पर अपना नियंत्रण खोती जा रही है। मेहता ने कहा कि 2020 में जब लॉकडाउन हुआ था तो लॉक डाउन के बाद आर्थिक संकट में हाल बेहाल हुई जनता वह छोटा व्यापारी वर्ग काफी तंग हुआ था। उस समय भी निरंतर आसमान छू रही महंगाई से आम जनता का जीना दूभर कर दिया था। इस बार भी हालात सुधरने के बजाय और ज्यादा बिगड़ चुके हैं।उन्होंने सरकार से मांग की है कि आम जनता के उपयोग में आने वाली वस्तुओं को सरकार अपने नियंत्रण में ले और महंगाई कम करके आम जनता को राहत प्रदान करें।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad