आज सियाराम अस्पताल कंदरौर में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया
, इस मौके पर अस्पताल की प्रबंधक डॉक्टर सरिता ठाकुर को अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने स्मृति चिन्ह देकर समानित किया , इस मौके पर सरिता ठाकुर ने कहा कि मेडिकल स्टाफ कोरोना महामारी में कोरोना वॉरियर्स बनकर जनता की सेवा कर रहा है और हम सबका दायित्व बनता है कि उनका प्रोत्साहन किया जाए।इस मौके पर सपना , राधा , रेणु , कविता , माया , पूजा , मनीषा , अनुराधा व रंजू उपस्थित रहे