कहलूर एलुमनी एसोसिएशन करोना महामारी व करोना वैक्सीन के बारे में कर रहा जागरूक
Type Here to Get Search Results !

कहलूर एलुमनी एसोसिएशन करोना महामारी व करोना वैक्सीन के बारे में कर रहा जागरूक

Views





कहलूर एलुमनी एसोसिएशन करोना महामारी व करोना वैक्सीन के बारे में कर रहा जागरूक 


 घुमारवीं

विश्व व्यापक कोरोना महामारी को हराने के लिए सभी किसी न किसी तरीके से समाज में अपना रोल अदा कर रहे हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा के
भूतपूर्व छात्रों का संगठन कहलूर एलुमनी एसोसिएशन जिला बिलासपुर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज को करोना महामारी व करोना वैक्सीन के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान 7 मई से शुरू किया गया है जोकि डॉक्टर बनीष की देखरेख में चल रहा है। एसोसिएशन ने कोविड-19 के नियमों लोगों तक पहुंचाने के लिए घुमारवी, झड़ूता और श्री नयना देवी जी में गाड़ियों पर स्पीकर लगाकर गावं-गावं में सूचना जिसमें कुल 8 गाड़ियां उपयोग में ली जा रही है।



 इसके अतिरिक्त पूरे जिला बिलासपुर में जरूरतमंद लोगों को पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, आयुर्वैदिक काढा, राशन और होमआइसोलेशन मरीजों के लिए डॉक्टर कंसल्टेशन किया जा रहा हैं। जिला के सभी उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेताओं को रबड़ के दस्ताने और एन-95 मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। पिछले वर्ष भी जिला के सभी उचित मूल्य की दुकानों को रबड़ के दस्तानों के अतिरिक्त मास्क व सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाए गए थे तथा जिला के सभी पुलिस व होमगार्ड जवानों को थानों के माध्यम से मास्क उपलब्ध करवाए गए थे। इस वर्ष जिला के सभी पुलिस थानों, एचआरटीसी बस स्टैंड को पल्स ऑक्सीमीटर व आईआर थर्मल थर्मामीटर उपलब्ध करवाया जाएगा। 310 ऑक्सीमीटर उपलब्ध जिनमें से 160 जिला बिलासपुर के लिए और 150 ऑक्सीमीटर अन्य जिलों में कार्य कर रहे नवोदय स्कूल भूतपूर्व छात्रों के संगठनों को
दिए जाएंगे। 





10 मई से कोविड हॉस्पिटल ड्यूटी के बाद संगरोध में रखे गये डॉक्टर और स्टाफ के लिए 3 वक््त का खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा 16 मई से कोविड-19 हॉस्पिटल घुमारवी में मरीजों, अटेंडेंट और कोविड हॉस्पिटल के स्टाफ के लिए दोपहर और रात्री भोजन की व्यवस्था शुरू करने जा रहे हैं। समस्त कार्य भूतपूर्व छात्रों के सहयोग से चलाया जा रहा है। एसोसिएशन ने अपना हेल्पलाइन नंबर 9459044999 भी जारी किया है। जिस पर समस्त जिला से जरूरतमंद फोन कर सकते हैं तथा व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी समस्या भेज
सकते हैं।



 घुमारवीं क्षेत्र में यह कार्य इंजीनियर श्वेता, अर्जुन और करणवीर, झंडुता क्षेत्र में इंजीनियर विजय, अशोक, अमित और अंकुष बिलासपुर व श्री नयना देवी जी क्षेत्र में मितेश कौशल, भारतभूषण, पुनीत, नरेश, रंजीत व राजीव देख रहे हैं। पूरे जिला में यह अभियान एसोसिएशन के प्रेसिडेंट विनोद कपिल, सचिव डॉ बनीश, कोषाध्यक्ष विशाल कौंडल की देखरेख में कार्य कर रहा है।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad