जसवानी में कोरोना संक्रमित परिवारों की अनदेखी, नहीं मिल रहा पानी
घुमारवीं
कोरोना काल में एक ओर जहां समाजिक संस्थाएं लोगों की मदद में जुटी हुई हैं वहीं घुमारवीं उपमंडल के जसवानी गांव के कुछ परिवार जल शक्ति विभाग की अनदेखी के चलते पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। यही नहीं यहां 3 परिवार के कुछ सदस्य ऐसे हैं जो कोरोना संक्रमण से लड़ रहे हैं। पानी की कमी के चलते लोग कोविड कर्फ्यू के दौरान न तो जलस्रोतों और न हैंडपंप पर जा सकते हैं। संक्रमित लोगों के साथ अन्य लोगों को भी यही परेशानी है वह भी बाहर कहीं पानी लाने नहीं जा सकते। ऐसे में समस्या और भी गम्भीर बनी है। जल संकट ने लोगों को और मुसीबत में डाल रहा है।
जानकारी के अनुसार जसवानी गांव में लोग पेयजल किल्लत बनी हुई है। यहां 3 परिवार ऐसे हैं जिनके सदस्य कोरोना पॉजिटिव भी हैं। इस हाल में उनको अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि सबंधित जेई को फोन पर समस्या से अवगत करवाया, उन्होंने
समस्या का समाधान का आश्वासन दिया। मगर बाद में जब पानी की किल्लत दूर नहीं हुई तो दोबारा जेई से सम्पर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। कोरोना पॉजिटिव लोगों में परमजीत कश्यप, विपन, राकेश कुमार, श्रवणी देवी, प्रितिका देवी, मीनाक्षी, रोहित आदि ने कहा कि पिछले 10 दिनों से उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वार्ड सदस्य शर्मिला ने कहा कि उन्हें भी 10 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं की गई।
लोगों ने चेताया कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह करीब 2 किलोमीटर दूर बाबड़ी से पानी भरने को मजबूर हो जाएंगे। लोगों का कहना है कि काफी अरसे से वह उस समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने विभाग से मांग की है कि उनकी इस समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। उधर एक्सईयन घुमारवीं सतीश कुमार शर्मा से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि उनके पास समस्या नहीं आयी है, फिर भी जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।