![]() |
फोटो- मास्क बांटते हुए |
घुमारवीं
कोरोना वायरस महामारी में कई संगठनों ने हर जगह पर अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार सामाजिक सहयोग कर रहे हैं। रविवार को भारत के बड़े सामाजिक संगठन एकल अभियान के अंतर्गत घुमारवीं के चैहड़ में मास्क बांटे गए। एकल आचार्य पूनम शर्मा ने बताया कि इस कोरोना काल मे सभी आचार्य अपने अपने गांव में मास्क बनाना रहे है और जरूरत मंद लोगो को वितरित भी किये गए है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को चैहड़ गांव में मास्क वितरित किये गए। इस मास्क वितरण कार्यक्रम में वार्ड सदस्य चमन लाल, ग्राम समिति सदस्य लीला देवी, रामेस्वरी, लेख राम, सुशीला, निशा आदि उपस्तिथ रहे।