घुमारवीं के गाँव रछेड़ा में मिला युवक का शव , पुलिस मामले की जांच में जुटी
बिलासपुर: घुमारवीं उपमंडल की पंचायत लुहारवी के रछेड़ा गांव में मृतक व्यक्ति का शव घर के पास जंगल के नााले में मिला । जानकारी के अनुसार शव की पहचान पवन धीमान पुत्र रामलाल गाँव रछेड़ा पंचायत लुहारवी के रूप में हुई । ।
रविवार 21 मार्च 2021 को पवन धीमान घर से बिना बताए चला गया था । परिजनों ने 22 मार्च 2021 को पुलिस थाना घुमारवीं में लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई । 2 मई 2021 को मृतक के बड़े भाई को घर के पास जंगल बहुत ज्यादा पक्षी एकठे दिखे तो उसे शक हुआ और वह देखने के लिए गया तो जंगल में एक नाले में उसे एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया इसकी सूचना मृतक के भाई ने घुमारवीं थाना में दी । पुलिस के एक टीम मौक़े पर पहुंची और मृतक को बाहर निकाला । शव पूरी तरह से सड़ चुका था ।। शव की पहचान मृतक के परिजनों ने कपडों और फोन से की ।
पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर अगामी कारवाई शुरु कर दी है
मामले के पुष्टि DSP अनिल ठाकुर ने की है। DSP अनिल ठाकुर ने बताया कि शव गल सड़ जाने की वजह से पोस्टमॉर्टम शिमला में किया जाएगा । शव पोस्टमार्टम के लिए सोमवार सुबह शिमला को भेज दिया गया है।