जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार निजी बस ऑपरेटरों के साथ अन्याय कर रही है उन्होंने कहा जब पूरा देश कोरोना महामारी से झुझ रहा है इस समय जंहा सरकार को आम जनता को आर्थिक मदद करनी चाहिए थी उस समय सरकार निजी ऑपरेटरों के ऊपर आर्थिक बोझ डाल रही है जिसका युवा कांग्रेस विरोध करती है उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन पहले सरकार के तरफ से आदेश जारी हुए है कि बसों को 50 फीसदी कैपिसिटी के साथ चलाया जाए जब बसें 50 फीसदी सवारियों के साथ चलेंगी तो ऐसी स्थिति में जो सरकार द्वारा टैक्स निजी ऑपरेटरों से लिया जाता है वह भी 50 फीसदी ही होना चाहिए साथ मे इंसोरेंस भी 50 फीसदी होनी चाहिए पर हिमाचल में स्थिति विपरीत बनी हुई है जब कोरोना की पहली लहर चली थी तब भी सरकार द्वारा 100 फीसदी टैक्स ओर इंसोरेंस ऑपरेटरों से वसूली गई इसके चलते पिछले कल से पूरे प्रदेश में निजी ऑपरेटरों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई है
इस हड़ताल का युवा कांग्रेस समर्थन करती है साथ मे उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि जब उन्हें पता था कि निजी ऑपरेटर हड़ताल पर है तो ऐसी स्थिति में उन्हें बसों के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए थे पिछले कल देखने मे आया कि कुछ रूटों पर बसें 50 फीसदी से अधिक सवारियों के साथ चली उन्होंने कहा कि इस समय जब देश मे कोरोना की प्रचंड लहर चल रही है तो ऐसे समय मे सरकार का दायित्व बनता है कि कोरोना से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किये जाएं, आशीष ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मांग की है जल्द से जल्द निजी बस ऑपरेटरों की मांगों को सुने और जल्द से जल्द इनकी हड़ताल को समाप्त करवाएं ताकि कोरोना महामारी के ऊपर भी नियंत्रण पाया जा सके और साथ मे लाखों रुपये का कर्ज लेकर जो ऑपरेटर अपनी सेवाएं जनता को दे रहे हैं उन्हें भी थोड़ी बहुत राहत मिल सके