अब युवाओं ने अपने कंधों पर उठाया कोरोना महामारी से लड़ाई का जिम्मा
घुमारवीं : कोरोना काल में कई संस्थाए एवं कई समाजसेवी लोग सैनीटाइज़ेशन के कार्य के लिए आगे आ रहे है। लेकिन अब युवा वर्ग भी इस महामारी से लड़ने के लिए आगे आ रहा है। इसी कड़ी में रविवार को बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत बम्म के ब्रह्मली गांव के युवाओं ने वार्ड नं 2 को सेनिटाइज किया। बता दे कि इस से पहले भी गांव के युवाओं द्वारा सेनिटाइजेशन की जा चुकी है, लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गांव के युवाओं द्वारा एक बार फिर सेनिटाइजेशन अभियान को शुरू किया गया।
आपको बता दे कि ब्रह्मली गांव के युवा अंशुल शर्मा और अक्षित शर्मा दोनों गांव में सेनिटाइजेशन के काम को कर रहे है। दोनों युवाओं का कहना है कि वह पिछले दो दिनों से इस कार्य मे जुटे है तथा कुछ समय मे पूरी पंचायत में सैनिटाइजेशन की जाएगी।
क्या बोले वार्ड नं 2 के वार्ड मेंबर
वहीं ग्राम पंचायत बम्म के वार्ड नं 2 के वार्ड मेंबर गणेश दत्त शर्मा भी दोनों युवाओं की इस पुनीत कार्य में उनकी हर संभव मदद कर रहे है। वार्ड मेंबर गणेश दत्त शर्मा ने कहा कि दोनों युवाओं द्वारा काफी अच्छा कार्य किया जा रहा है क्योंकि कोरोना काल में सैनिटाइजेशन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में दोनों युवाओं द्वारा काफी अच्छी पहल की गई है। वह भी युवाओं के साथ इस कार्य को कर रहे हैं तथा उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि मास्क लगाकर रखे, और सामाजिक दूरी के नियम एवं सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करे, ताकि लगातार बढ़ रही महामारी पर अंकुश लगाया जा सके।
क्या बोले स्थानीय ग्रामीण
वहीं स्थानीय ग्रामीणों ऋषभ शर्मा, तरुण शर्मा, लेख राम, मुनिलाल, निशा देवी, अंजना कुमारी, अर्पित शर्मा आदि का कहना है कि दोनों युवाओं द्वारा कोरोना काल मे वार्ड और गांव को सैनिटाइजेशन कर के युवाओं द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है।