फोटो:-निरीक्षण करने के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए एसडीएम शशि पाल व डीएसपी अनिल ठाकुर
घुमारवीं-
जिला बिलासपुर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते सिविल अस्पताल घुमारवीं में कल यानी सोमवार से जनरल ओपीडी बंद कर दी गई है। इस संदर्भ में एसडीएम घुमारवीं शशि पाल शर्मा ने आधिकारिक घोषणा कर दी है। बताते चलें कोरोना वायरस संक्रमण निरंतर बढ़ता जा रहा है। इस संक्रमण के चलते कई पीड़ित लोगों को अस्पताल में दाखिल होने की आवश्यकता पड़ सकती है। प्रशासन का मानना है कि यदि ओपीडी को बंद नहीं किया जाता है तो उस स्थिति में चिकित्सक ओपीडी में ही व्यस्त रहते हैं। यदि अस्पताल के अंदर अन्य रोगों से ग्रसित रोगी दाखिल रहेंगे तो उनमें भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है। जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। एसडीएम घुमारवीं शशि पाल शर्मा ने बताया कि सिविल अस्पताल घुमारवीं में कोविड से पीड़ित लोगों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनरल ओपीडी को कल से बंद कर दिया गया है ताकि आम जनमानस में यह संक्रमण न फैल सके। उन्होंने कहा कि लोग आसपास के अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाएं ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को असुविधा ना हो इसको लेकर कड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं
।

कंटेन्मेंट जोन का किया निरीक्षण:-
बॉक्स:-
एसडीएम शशि पाल सहित डीएसपी अनिल ठाकुर ने बनाये गए कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण किया। लोगों को एहतियात बरतने का आह्वान किया।