बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग को कोरोना काल में लोगों के जीवन को बचाने के लिए तीन बडे आक्सीजन सिलेेंडर मिले है।
इन तीन बडे आक्सीजन सिलेंडर को बामटा वार्ड के जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा ने भेंट किया है। गौरतलब है कि जिला परिषद सदस्य पिछले काफी वर्षो से समाज सेवा क्षेत्र से जुडे हुए है। तथा विभिन्न तरह के सेवा कार्यो के कारण लोगों से जुडे हुए है। इसी के चलते गौरव शर्मा ने गत वर्ष भी कोविड काल में विभिन्न गांवों को अपने खर्चे पर सैनीटाईज करवाया था। तथा इस क्रम को इस वर्ष भी जारी रखा हुआ है। इस अवसर पर गौरव शर्मा ने कहा कि वर्तमान में कोविड 19 की दूसरी लहर में फैल रहे कोरोना संक्रमण ने सबको चिंता में डाल दिया है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए कोविड प्रोटोकाल को अपनाएं । सामाजिक दूरी को अपनाएं व मास्क लगाए, हाथों को बार आर साबुन अथवा सैनीटाईजर से साफ करे।उन्हांेने कहा कि कोविड से सुरक्षित रहने के लिए कोरोना वैक्सीन को लगाए। तथा इसके प्रति फैलाई जा रही विभिन्न भ्रातियों से दूर रहे। उन्होंने कहा कि कोविड काल में जिस भी किसी व्यक्ति कोई जरूरत अथवा मदद की आवश्यकता होे, तो वह उनसे संपर्क कर सकता है।