![]() |
फोटो:-मरी पड़ी मछलियां |
ढोढरी खड्ड में मृत मछलियां मिली, पुलिस ने लिया सैम्पल
घुमारवीं
घुमारवीं उपमंडल की भलस्वाय पंचायत के अंतर्गत आने बाली ढोढरी खड्ड में अज्ञात कारणों से सैंकड़ों की संख्या में मरी हुई मछलियां पड़ी मिली। हालांकि पुलिस ने इसके लिए सम्बन्धित विभाग व जल शक्ति विभाग को सूचना दे दी है। पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
जानकारी के अनुसार घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाले भलस्वाय पंचायत के अंतर्गत आने वाले ढोढरी खड्ड में रविवार सुबह लोगों ने काफी संख्या में मृत मछलियों मरी देखी। लोगों का कहना है कि पपरोला गांव के पास खड्ड में अज्ञात लोगों ने कोई जहरीली दवाई डाल कर मछलियों को मार डाला है। ग्रामीणों में रमेश कुमार, देशराज, राजकुमार, अनिल कुमार, शेर सिंह, पवन कुमार, बिनोद, वेद प्रकाश, आदि का कहना है कि पपरोला गांव में बने चेक डैम में क्वांटल के हिसाब से मछलियां थी। वो रविवार को मरी पड़ी मिली। लोगों ने शक जताया है कि शरारती तत्वों ने वहां पर पानी में जहरीली दवाई डाल कर इन मछलियों को मार डाला। गांव के लोगों ने बताया कि लगभग दो सौ मीटर तक पानी में जो भी जीव जन्तुु थे ।
वह सब मरे पड़े थे। यहां तक कई जल मुर्गी भी मरी पड़ी थी। लोगों ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी। पंचायत प्रधान रंजीता व उपप्रधान जोगिंदर सिंह मौके पर पहुंचे। प्रधान रंजीता ने बताया कि उन्होंने मौके का जायजा लेकर घुमारवीं पुलिस को सूचित कर दिया। घुमारवीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों के बयान कलमबद्ध किये। पुलिस ने मछलियों के सैम्पल ले लिए हैं तथा संबधित विभाग को सूचित कर दिया है। लोगों ने बताया कि जहां यह मछलियां मरी थी वहां चैक डैम है और गांव के लोग पशुओं को यहां से पानी भी ले जाते हैं। समय पर यह नहीं देखा होता तो पशुओं को भी नुकसान पहुंचता। पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रसासन से मांग की है कि अगर किसी ने पानी में जहरीला पदार्थ मिलाया हो तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस मौके पर गयी थी तथा सम्बन्धित विभाग व जलशक्ति विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गयी है। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।