विस्तार
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के गेहड़वीं में एक परिवार एक हफ्ते से घर में कैद है। दरअसल, 27 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग ने करीब सौ लोगों के सैंपल लिए थे। इनमें 18 लोगों की कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव थी। विभागीय कर्मचारियों ने निगेटिव रिपोर्ट वाले लोगों को इसकी जानकारी दे दी। लेकिन कुछ लोगों को सैंपल रिपोर्ट की जानकारी नहीं दी है। इस वजह से लोग एक सप्ताह से घर में ही बंद हैं। बता दें, उक्त सैंपलों में एक ही परिवार के पांच लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिन्हें अभी तक सैंपल रिपोर्ट की जानकारी नहीं दी गई है।
परिवार के लोग रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा रिपोर्ट की जानकारी न देने से राशन संबंधित समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस गांव में कोविड पॉजिटिव आने के दो दिन बाद सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी झंडूता डॉ. अरविंद टंडन का कहना है कि जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हें 10 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया गया है। जिन लोगों को रिपोर्ट नहीं मिली है, उन्हें तुरंत रिपोर्ट उपलब्ध करवा दी जाएगी।