घुमारवीं
'आपदा में अवसर' ये बात घुमारवीं ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष जागीर सिंह मेहता ने कहते हुए कहा कि घुमारवीं स्थित अनाज खरीद केंद्र जिसका उदघाटन मंत्री राजेन्द्र गर्ग द्वारा एक सप्ताह पहले किया गया था लेकिन इसके लिए जो सड़क बनाई है वह एक सप्ताह भी नहीं टिक पाई और इसमें दरारें आ गई । उन्होंने कहा कि इस सड़क में मिट्टी पर ही तारकोल बिछा दिया गया है न तो सोलिंग की गई और न ही लेबलिंग की गई थी । उन्होंने कहा कि मंत्री राजेन्द्र गर्ग को ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के तुरंत आदेश विभाग को देने चाहिए परंतु मंत्री ऐसा कैसे पर पायेंगे ठेकेदार रिस्तेदार जो ठहरा लेकिन जनता सब जानती है और समय पर जबाव भी देगी । जागीर सिंह मेहता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री मंत्री महोदय की सहमति के बिना इस महामारी के दौर में यह संभव नही है ।