![]() |
फोटो: -खाने की व्यवस्था करते हुए व्यापार मंडल के सदस्य |
व्यापार मंडल घुमारवीं ने की कोविड केयर सेंटर में खाने की व्यवस्था
घुमारवीं
स्थानीय सिविल अस्पताल घुमारवीं मैं स्थापित कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों उनके चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों को घुमारवीं व्यापार मंडल ने रविवार से दोपहर तवथा शाम के खाने की व्यवस्था की शुरुआत की। रविवार को पहलेे दिन कोविड केयर सेंटर में करीब 100 लोगों को दोपहर का भोजन मुहैया करवाया गया। गौरतलब है कि पिछले 14 महीनों से जो संस्था अस्पताल को भोजन की व्यवस्था कर रही थी उन्होंने किसी कारणवश इसे जारी करने में अपनी असमर्थता जाहिर की थी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग द्वारा अनुरोध करने पर घुमारवीं व्यापार मंडल ने दोपहर तथा शाम के भोजन की व्यवस्था हेतू हामी भरी थी इसी कड़ी में व्यापार मंडल के सदस्यों द्वारा अस्पताल के सभी मरीजों , स्वास्थ्य कर्मचारियों तथा चिकित्सकों सहित करीब 100 लोगों को भोजन कराया।
व्यापार मंडल द्वारा को पैकेट में बंद भोजन हर व्यक्ति को अलग अलग देने की व्यवस्था की गई। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान हेमराज संख्यान ने कहा कि मौजूदा करोना वैश्विक महामारी के दौर में हर व्यापारी सरकार के साथ अपना सहयोग कर रहा है लेकिन इसके बावजूद सरकार छोटे व्यापारियों की मुश्किलों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है जिससे उनके लिए भी दो वक्त की रोटी के लाले पड़ गए हैं उन्होंने सरकार से गुहार लगाई कि सरकार छोटे व्यापारियों के बारे में सोचे तथा हफ्ते मेंअलग-अलग दिन के हिसाब से दुकानें खोलने की इजाज़त दे ताकि उनके परिवार को इस विकट परिस्थिति में किसी चीज के लिए मोहताज ना होना पड़े ।इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान हेमराज संख्यान कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा नगर परिषद उपाध्यक्ष श्याम शर्मा के घुमारवीं के प्रसिद्ध व्यवसायी नीलाक्ष गुप्ता अश्विनी रतवान , दुनी चंद ,गुलशन रतवान, प्रमोद संख्यान शिवकुमार, नितेश संख्यान ,सुमेश चड्ढा आदि उपस्थित रहे।