दहेज की बलि चढ़ी बेटी!
Type Here to Get Search Results !

दहेज की बलि चढ़ी बेटी!

Views

Suicide case in Sarkaghat: डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह का कहना है कि मौके पर परिजनों ने पुलिस पर बदतमीजी के आरोप लगाए थे और हमने उनसे इसकी लिखित में शिकायत देने को भी कहा था. लेकिन अभी तक इस संदर्भ में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है

(सरकाघाट) मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिले में एक बेटी दहेज की बलि चढ़ गई. संदिग्ध हालात में एक महीने पहले बेटी की शादी (Marraige) हुई थी और अब उसने सुसाइड कर लिया. पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. लड़की के पिता (Father) से पुलिस ने बददसलूकी की है और आरोप लगा है कि पुलिस कर्मी ने पीड़ित पिता से गालीलौज (Abusing) भी की है.

दरअसल, मंडी जिले के सरकाघाट के बल्ह पनोह में गांव में एक नवविवाहिता युवती की संदिग्ध मौत हो गई. लड़की के ससुरालियों का कहना है कि युवती ने सुसाइड किया है. हालांकि, पुलिस और परिजनो के आने से पहले ही लड़की के शव को पंखे से उतर दिया गया था. मामले में पति और सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना बीते की बताई जा रही है. युवती की शादी रिवालसर के पास टिक्कर के कणा गांव से हुई थी.




पुलिस की कार्रवाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस कर्मियों पर पिता आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस कर्मी ने उनके साथ बदसलूकी की और गाली-गलौज भी की. साथ ही कहा कि तू नहीं बताएगा कि क्या कार्रवाई करनी है. पिता ने कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वह एसपी मंडी से शिकायत करेंगे.

क्या हैं परिजनो के आरोप


डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह का कहना है कि मौके पर परिजनों ने पुलिस पर बदतमीजी के आरोप लगाए थे और हमने उनसे इसकी लिखित में शिकायत देने को भी कहा था. लेकिन अभी तक इस संदर्भ में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है और प्रारंभिक जांच में पुलिस की कोई बदतमीजी की बात भी सामने नहीं आई है. यदि शिकायत आती है तो फिर उसपर नियमानुसार कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी. घटनास्थल पर मैं खुद मौजूद था और पुलिस ने परिजनों के साथ पूरी तरह से सहयोग करके ही कार्रवाई को आगे बढ़ाया है.

मौके पर हुआ तनाव


पूरे मामले में शुक्रवार को ससुरालियों के घर पर तनाव हो गया था. परिजनों का कहना था कि वह ससुरालियों के आंगन में बेटी का अंतिम संस्कार कर देंगे. पुलिस से बातचीत के बाद भी परिजन नहीं माने थे. लेकिन बाद में जिला परिषद सदस्य चंद्रमोहन शर्मा की मध्यस्ता के बाद परिजन माने और बेटी का अंतिम संस्कार किया गया.
".
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad