हिमकेयर योजना में अब केवल नवीनीकरण की सुविधा रहेगी उपलब्ध
बिलासपुर 31 मई - मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रकाश चंन्द दरोच ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को 15 अप्रैल 2021 को बंद कर दिया गया है अब केवल नवीनीकरण की सुविधा ही लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना में स्मार्ट कार्ड की अवधि समाप्त होने के 30 दिनों के अंदर अंदर कार्ड का नवीनीकरण करना अनिवार्य रहेगा, अन्यथा कार्ड नहीं बनेगा।
उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना के तहत बने हुए कार्डों की अवधि सिर्फ 1 साल के लिए ही होती है उसके बाद निर्धारित प्रीमियम देकर ही नवीनीकरण करके कार्ड बना सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिला में 15 अप्रैल 2021 तक कुल निर्धारित 26539 परिवारों के स्मार्ट कार्ड बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अस्पताल में दाखिल होने पर हर परिवार को पांच लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए नजदीक के स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते हैं।