सार -
हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट के बीच मंगलवार शाम को प्रस्तावित सर्वदलीय बैठक में खराब मौसम के चलते चंबा दौर पर गए सीएम जयराम ठाकुर नहीं पहुंच सके। अब बुधवार सुबह कैबिनेट से पहले सर्वदलीय बैठक होगी
विस्तार -
हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए पालमपुर के परौर में राधा स्वामी सत्संग भवन में बनाए जाए रहे डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाने पर बुधवार को कैबिनेट बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की ओर से लॉकडाउन लगाने के सुझाव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी राय सही है। मुख्यमंत्री ने कहा, परौर में 50 बिस्तर शुरू किए जाएंगे, जिन्हें जरूरत पड़ने पर 1000 किया जाएगा। वहीं मंडी के राधास्वामी सत्संग ब्यास परिसर में 200 बिस्तर और आईजीएमसी शिमला के नए ओपीडी ब्लॉक में अतिरिक्त 300 बिस्तर शुरू रहे हैं। बद्दी-बरोटीवाला क्षेत्र में अतिरिक्त 500 बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है।
छह पीएसए ऑक्सीजन प्लांट होंगे स्थापित : जयराम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए छह पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए हैं। इन्हें नागरिक अस्पताल पालमपुर, क्षेत्रीय अस्पताल मंडी, शिमला जिला के नागरिक अस्पताल रोहड़ू व नागरिक अस्पताल खनेरी, डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल नाहन और क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे इन स्वास्थ्य संस्थानों में 1400 बिस्तरों को ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पालमपुर आने पर काफी देर तक खराब मौसम बाधा बना रहा, जिसे देखते हुए एक बार मुख्यमंत्री के पालमपुर दौरे पर संशय बन गया था। इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंबा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कांगड़ा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए निजी प्रयोगशालाओं को भी सूचीबद्ध किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोविड अस्पताल में तैनात विभिन्न श्रेणियों के चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ को 30 जून 2021 तक प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार पूरे राज्य और विशेषकर उन जिलों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के हरसंभव प्रयास कर रही है, जहां कोविड-19 के मामले अधिक हैं। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, उपाध्यक्ष हंस राज, सांसद इंदु गोस्वामी, विधायक मुल्ख राज प्रेमी, वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा, उपायुक्त राकेश प्रजापति और टांडा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. भानु अवस्थी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पहले केंद्र ने सात प्लांट किए हैं स्वीकृत -
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लिए केंद्र सरकार ने पहले भी सात ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए हैं, जिन्हें धर्मशाला, मंडी, शिमला, चंबा, नाहन, हमीरपुर और टांडा मेडिकल कॉलेज में स्थापित किया जा रहा है। धर्मशाला, मंडी और शिमला प्लांट में ऑक्सीजन उत्पादन शुरू हो चुका है, जबकि शेष प्लांट शीघ्र कार्यशील हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी 13 ऑक्सीजन प्लांट कार्यशील होने के बाद प्रदेश में न केवल पर्याप्त ऑक्सीजन होगी, बल्कि प्रदेश ऑक्सीजन सरप्लस राज्य भी बनेगा।
सर्वदलीय बैठक में खराब मौसम के चलते नहीं पहुंच सके सीएम जयराम
उधर, मंगलवार शाम को सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांगड़ा से खराब मौसम के चलते शिमला नहीं पहुंच पाए। इसलिए मुख्यमंत्री की गैरहाजिरी में सर्वदलीय बैठक हुई। अब बुधवार सुबह दोबारा साढ़े नौ बजे पीटरहॉफ में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में पहले सर्वदलीय बैठक होगी और उसके बाद सुबह 10:30 बजे से कैबिनेट बैठक चलेगी। मंगलवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में सर्वदलीय बैठक में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, माकपा विधायक और अन्य विधायक शामिल हुए।
शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रदेश भर में कोरोना से हो रही मौतों, उपचार की व्यवस्था, टीकाकरण आदि के आंकड़े बैठक में रखे। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी कहा कि इस संकट के समय में विपक्ष सरकार का साथ देगा। सीएम बैठक में क्या बातें रखते हैं, उसके बाद ही विपक्ष अपना पक्ष स्पष्ट करेगा। माकपा विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे इंतजामों और बढ़ते मामलों को लेकर बेसिक डाटा उपलब्ध करवाया गया है। इस पर मंथन करने के बाद बुधवार को सर्वदलीय बैठक में बात रखी जाएगी।
खुद लॉकडाउन लगाने को तैयार हमीरपुर के व्यापारी
व्यापार मंडल हमीरपुर और हमीरपुर जिले के व्यापार मंडलों ने निर्णय लिया है कि सरकार अगर लॉकडाउन लगाती है तो हम समर्थन करेंगेे। व्यापार मंडल हमीरपुर के प्रधान अनिल सोनी ने कहा कि लोगों और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए अगर सरकार लॉकडाउन नहीं लगाती है तो सभी व्यापार मंडल मिलकर खुद लॉकडाउन लगाएंगे।
हमीरपुर बाजार में अधिकतर कारोबारी कोरोना संक्रमित हैं और घर पर क्वारंटीन हैं। सोनी ने कहा कि बुधवार को कैबिनेट मीटिंग है और हमें आशा है कि सरकार इस पर उचित निर्णय लेगी।
लॉकडाउन के अलावा कोई चारा नहीं: राठौर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के देशव्यापी लॉकडाउन की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तुरंत लॉक डाउन लगाया जाए। कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता प्रकट करते हुए इसके लिए सरकार को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि अब लॉकडाउन के अतिरिक्त और कोई चारा ही नहीं बचा है।
संक्रमण से लोगों में भय फैलता जा रहा है। लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने तेजी से बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार की कोई एक समान नीति न होना भी इसका एक प्रमुख कारण माना है। राठौर ने देश और प्रदेश की स्थिति पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए सरकार से बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए तुरंत ही कोई ठोस निर्णय लेने को कहा है।