हिमाचल प्रदेश में रविवार को 1203 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं जबकि 54 कोरोना मरीजों की मौत हुई हैं। कांगड़ा 222, सोलन 241, शिमला 196, मंडी 144, हमीरपुर 122, ऊना 105, चंबा 80, बिलासपुर 51, कुल्लू 29, लाहौल-स्पीति 7 और किन्नौर में 6 कोरोना के नए मामले आए हैं। कांगड़ा में 16, शिमला में 9, मंडी में 8, चंबा में 5, ऊना-हमीरपुर में 4-4, बिलासपुर-सोलन में 3-3, कुल्लू-किन्नौर में 1-1 कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया। वहीं एक दिन में 4059 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
हिमाचल: 54 कोरोना मरीजों की मौत, 1203 नए मामले, 4059 संक्रमित हुए स्वस्थ
5/23/2021 09:29:00 PM
0
Views
".
Tags