नेहा जयंती के उपलक्ष पर 90 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
घुमारवीं
नेहा मानव सेवा सोसाइटी घुमारवीं ने नेहा जयंती के उपलक्ष पर पुराना बस स्टैंड घुमारवीं में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में 90 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिसमें पुरुष के साथ महिलाएं भी शामिल थी। इस रक्तदान शिविर लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कहा भी जाता है कि रक्तदान रक्त का कोई विकल्प नहीं है। यह केवल मानव द्वारा ही दिया जा सकता है। रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य मन जाता है। यहां आयोजित रक्तदान शिविर में आयोजकों ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर उचित सामाजिक दूरी व सैनीटाईसेशन का विशेष ध्यान रखा गया। नेहा मानव सेवा सोसाइटी ने सभी रक्तदाताओं, सेवकों और जिला स्वास्थ्य विभाग का शिविर के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।
बता दें कि नेहा मानव सेवा सोसाइटी के संस्थापक व सचिव पवन बरूर की बेटी नेहा जिसकी प्रेरणा से इस सोसाइटी का गठन हुआ है उसका 28 मई को जन्म दिन होता है जिसे नेहा मानव सेवा सोसाइटी नेहा जयंती के रूप में मनाती है। उसकी याद में यह दूसरा रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रक्तदाताओं एवं अन्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संथापक व सचिव पवन बरूर, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, पार्षद कपिल शर्मा, मनोनीत पार्षद सुमेश चड्डा, संस्थापक सदस्य नीलाक्ष गुप्ता, सदस्य जगदीश पहलवान, नताशा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।