हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना कर्फ्यू के दौरान शादी समारोह में धाम पर अंकुश लगाने के बाद भी कई लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। बिटिया फाउंडेशन जिला बिलासपुर के बरमाणा में किसी लड़की की शादी में धाम का आयोजन कर रही थी। इसके बाद गांव के किसी व्यक्ति ने इसकी पुलिस को दी। बरमाणा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिटिया फाउंडेशन पर कार्रवाई की और मामले को कोर्ट भेज दिया गया।
बता दें कि कोरोन कर्फ्यू के दौरान शादियों में सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति ही दी गई है। धाम के आयोजन पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है। बावजूद इसके बिटिया फाउंडेशन बिलासपुर ने बरमाणा में एक लड़की की शादी में धाम का आयोजन किया। इसके बाद गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बिटिया फाउंडेशन पर मामला दर्ज कर लिया।
मामले को कोर्ट भेज दिया गया है। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि बिटिया फाउंडेशन की ओर से धाम का आयोजन किया जा रहा था। इसके बाद कार्रवाई करते हुए मामले को कोर्ट भेज दिया गया है। कहा कि बिलासपुर पुलिस शादियों को लेकर जारी सरकार की गाइडलाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।