बिलासपुर में कब खुलेगा अगला वैक्सीन का स्लॉट ,क्या समय रहेगा बुकिंग स्लॉट का ,पढ़े पूरी ख़बर -KEHLOOR NEWS
Type Here to Get Search Results !

बिलासपुर में कब खुलेगा अगला वैक्सीन का स्लॉट ,क्या समय रहेगा बुकिंग स्लॉट का ,पढ़े पूरी ख़बर -KEHLOOR NEWS

Views

                              


प्रदेश भर में जहां 18 से 44 साल तक के लोगों को 20 मई के वैक्सीनेशन के लिए मंगलवार को स्लॉट ओपन किए गए । वहीं बिलासपुर एकमात्र जिला ऐसा है जहां पर 20 मई का स्लॉट भी 17 मई के स्लॉट के साथ ही खोल दिया गया था । इसके चलते मंगलवार से पहले ही फुल हो चुका है । जिला स्वास्थ्य विभाग ने 24 से 31 मई के स्लॉट की बुकिंग का टाइम लोगों के लिए जारी कर दिया है । एमओएच बिलासपुर परविंद्र शर्मा ने बताया कि 20 मई के स्लॉट की बुकिंग 17 मई के साथ ही हो गई थी । 










अब कोविड पोर्टल पर जिला बिलासपुर के लिए 24 मई के लिए स्लॉट 22 मई , 27 मई के टीकाकरण के लिए 25 मई को और 31 मई के टीकाकरण के लिए स्लॉट 29 मई को खुलेंगे । बताया कि प्रत्येक स्लॉट खुलने का समय दोपहर 1 बजे का रहेगा ।



 पात्र http://www.cowin.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं । उन्होंने बताया कि पंजीकरण के उपरांत रजिस्ट्रर मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा । इसके उपरांत ही पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी । उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर ही पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा । 




अन्य कोई भी प्रक्रिया मान्य नहीं होगी । उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल ने हेल्पल सकत लोगों से आग्रह किया कि वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना संक्रमण से के बचाव के लिए जारी मानकों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए । उन्होंने लोगों से मास्क लगाने , हाथों को निरंतर धोने अथवा सैनिटाइज करने और 2 गज की दूरी बनाए रखने का आह्वान किया । 
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad