हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार थमती नहीं दिख रही। सोमवार को प्रदेश में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमितों की मौत व नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में रिकॉर्ड 63 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है।
कांगड़ा जिले में 18, शिमला 13, सोलन आठ, मंडी पांच, सिरमौर पांच, चंबा चार, हमीरपुर तीन, बिलासपुर तीन, ऊना तीन और किन्नौर में एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। उधर, प्रदेश में रिकॉर्ड 4980 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से कांगड़ा जिले में 1487, मंडी 821, हमीरपुर 400, बिलासपुर 337, ऊना 373, चंबा 269, हमीरपुर 227, शिमला 234, कुल्लू 129, सिरमौर 434, सोलन 172, किन्नौर 70 और लाहौल-स्पीति में 27 नए मामले आए हैं। कुछ जिलों की रिपोर्ट आनी बाकि है। इससे पहले सात मई को प्रदेश में 4332 नए मामले आए थे।