19 मई को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र राजेश धर्माणी ने संवेदना चैरिटेबल सोसायटी घुमारवीं को 30 ऑक्सीमीटर 50 वेपोराएज 1 ऑक्सीजन कंसित्रेटर भेंट किए
इस मौके पर संवेदना चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष प्रकाश महाजन ने कहा कि इस सामान को करोना काल में जरूरतमंद रोगियों के लिए सहायता के तौर पर दिया जाएगा और अभी तक संवेदना चैरिटेबल सोसायटी लगातार लोगों के संपर्क में है और जरूरतमंद असहाय लोगों की मदद कर रही है और करती रहेगी
महाजन ने कहा कि जब करोना कि पहली लहर ने देश और प्रदेश में अपने पांव पसारने शुरू किए थे तब से लेकर आज दिन तक सोसायटी व सोसायटी के मेंबर लगातार जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहे हैं और महाजन ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्मानी जी का भी धन्यवाद किया जिन्होंने सोसाइटी के लिए हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया
इस मौके पर राजपाल शर्मा, सुरेंद्र कुमार ,मनोहर लाल शर्मा, प्रदीप कौशल ,विक्रम ठाकुर ,नीरज शर्मा आदि मेंबर भी उपस्थित रहे