पच्चास सालों के बाद 25 परिवारों को मिली सड़क सुबिधा
Type Here to Get Search Results !

पच्चास सालों के बाद 25 परिवारों को मिली सड़क सुबिधा

Views

फोटो:-सड़क सुविधा मिलने के बाद सामूहिक चित्र में लोग




पच्चास सालों के बाद 25 परिवारों को मिली सड़क सुबिधा


 घुमारवीं


भराड़ी उप तहसील के तहत आने वाली गाहर पंचायत के करीब 25 परिवारों को आखिर पच्चास सालों बाद सड़क सुबिधा नशीब हो गई। पिछले कई वर्षों से यहां के लोग सड़क सुबिधा के लिए गुहार लगाते आ रहे थे। लेकिन किसी ने भी इन परिवारों की मांग पर गौर नही किया। थक हार कर गांव के लोगों ने मंत्री राजेन्द्र गर्ग के पास अपनी मांग रखते हुए सड़क सुबिधा दिलाने की बात रखी। गांव के लोगो की उचित मांग को देखते हुए राजेन्द्र गर्ग ने तुरन्त जेसीबी मशीन मौके पर भेजी व गांव के लोगों के लिए सड़क सुबिधा मुहैया करवा दी। गाहर पंचायत प्रधान तारा चंद ने बताया कि बाह स्कूल से लेकर हरिजन बस्ती के लिए सड़क सुबिधा पिछले 50 सालों से नहीं हो पाई थी। इस बस्ती के नजदीक ही श्मशानघाट व आईपीएच की स्कीम भी है। लेकिन सड़क सुबिधा न होने के कारण इस बस्ती के लोगों को भारी समस्या उठानी पड़ रही थी।




रोजमर्रा का सामान व मकान बनाने सम्बन्धी मैटीरियल सर पर उठाकर लोग ले जाते थे। इसके साथ ही जब बस्ती में कोई व्यक्ति, वुजूर्ग बीमार हो जाता था तो सड़क न होने के कारण मुख्य सड़क तक पालकी का सहारा लेना पड़ता था। बरसात के दिनों में बच्चों का स्कूल आना जाना मुशिकल होता था। कई बार जरूरी काम के लिए जैसे बैंक या अन्य कार्यलय तक पहुंचने के लिए वुजूर्गों को कंधों पर उठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया जाता था। बस्ती के लोगों ने कई बार सड़क सुबिधा के लिए मांग उठाई। लेकिन आज तक इस बस्ती को सड़क सुबिधा नही मुहैया हो रही थी। उन्होंने बताया कि मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने लोगों की समस्या पर गौर करते हुए तुरंत जेसीबी मशीन मौके पर भेज कर बस्ती के लिए सड़क मुहैया करवा दी। अब इस बस्ती के दर्जनों लोगों को सड़क सुबिधा का लाभ मिल सकेगा। सड़क सुबिधा के लिए स्थानीय प्रधान तारा चंद सहित जंगी राम, यशवंत, सुमन , रमेश, मदन, सिकन्दर, मेहर सिंह, दामोदर, रेखा देवी, व्यासां देवी, निक्का राम व विधा देवी ने मंत्री का आभार व्यक्त किया है।


 

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad