अपील - वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान अपना बिल अपने आप ऑनलाइन जमा करवाएं
Type Here to Get Search Results !

अपील - वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान अपना बिल अपने आप ऑनलाइन जमा करवाएं

Views


बिलासपुर 13 अप्रैल - 

सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-2 ई0 विनोद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत विभाग द्वारा वेब साईट बनाई गई है जिसके द्वारा उपभोक्ता अपना बिजली का बिल स्वयं बना सकता है। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा वेब साईट http://www.hpseb.in/TrustBasedBiling/TBBHome पर उपभोक्ता अपना consumer Id जोकि 12 डिजिट का होता है व installation No. जोकि 10 डिजिट का होता है, उस पर अपनी नई रिडींग डालकर अपना बिजली का बिल स्वयं ना सकते है।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ता की सहायता के लिए https://youtu.be/gEZmRtA8GDw लिंक दिया गया है।


उन्होंने लोगों से अपील कि है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान अपना बिल अपने आप बना कर भी आॅनलाईन जमा किया जा सकता है।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad