जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि प्रदेश के अंदर जल्द से जल्द 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाए
उन्होंने कहा कि 1 मई से प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को वेक्सिनेशन का कार्य शुरू होना था पर सरकार और स्वास्थ्य विभाग वेक्सिनेशन शुरू करने में विफल रहा जिससे युवाओं के अंदर आक्रोश का मौहाल बना हुआ है उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और अगर प्रदेश सरकार लॉक डाउन लगाने का निर्णय लेती है तो स्थिति और ज्यादा नियंत्रण में आ जायेगी उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश के गरीब परिवारों, छोटे व्यापारियों,दिहाड़ीदारों की सूची तैयार की जाए और सीधे तौर पर उनके खाते में राहत राशि डाली जाए ताकि गरीब परिवार अपने आप को ठगा महसूस न करे और साथ मे अपना निर्वहन कर सकें उन्होंने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी की बात का समर्थन किया है कि 6000 रुपये की राशि गरीब परिवारों के खाते में डाली जाए साथ के साथ उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि केंद्र सरकार कोरोना महामारी से लड़ने के लिए नीति तैयार करे और सोनिया गांधी ने कहा है
कि कांग्रेस पार्टी देश के अंदर केंद्र सरकार का साथ देने के लिए सदैव तैयार है,आशीष ठाकुर ने जिला की सभी समाजसेवी संस्थाओं व समाजसेवियों से निवेदन किया है कि सभी एकजुट होकर समाजसेवा में जुट जाएं ताकि जल्द से जल्द हम कोरोना महामारी के ऊपर नियंत्रण कर सकें।आशीष ठाकुर ने जनता से भी निवेदन किया है कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का पालन करें और जंहा तक सम्भव हो सके अपने घरों में ही रहें साथ मे उन्होंने जिला के युवा वर्ग से अपील की है कि जैसे ही वेक्सिनेशन का कार्य शुरू होता है वैसे ही सभी युवा खुद को वैक्सीन लगवाएं।