फोटो-रजनीश मेहता
घुमारवीं -
प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रजनीश मेहता ने मांग की है की 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन का प्रबंध किया जाए। मेहता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीन में भाई भतीजावाद देखने को मिल रहा है। एक तरफ जब 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए हिमाचल सरकार के पास वैक्सीन नहीं है, तो फिर ऊंची पहुंच रखने और रसूखदार लोगों को यह वैक्सीन कैसे लग रही है। हिमाचल में बड़े-बड़े आदमी वैक्सीन लगा रहा हैं, लेकिन आम आदमी के लिए सरकार सोई पड़ी है।
मेहता ने कहा कि वैक्सीन देश और प्रदेश के हर नागरिक का अधिकार है जिसमें कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। मेहता स्थानीय प्रशासन से भी आग्रह किया है कि जिन घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है उन घरों के मालिक का नाम सूची में सूचित करें ताकि आम जनता को पता चल सके कि उस जगह किसी भी तरह की आवाजाही नहीं होगी। मात्र कागजों में खानापूर्ति नहीं होने चाहिए जनता को सही जानकारी प्रेषित की जानी चाहिए ताकि जनता सजग और सावधान रहें।