घुमारवीं
पुलिस थाना घुमारवीं में एक व्यक्ति ने कुछ लोगों के खिलाफ उसका रास्ता रोककर 14 हजार रुपए छीनने का मामला दर्ज करवाया है। घुमारवीं पुलिस ने मामले के आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 356, 323, 341व 34 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि शिकायतकर्ता अपने घर सरयून जा रहा था। तभी कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोका और उसके पैसे छीन लिए। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।