बाहरी राज्यों से इस सप्ताह हिमाचल आएंगे 10,831 लोग ,देखें आपके ज़िले में कितने लोग आ रहे है पढ़े पूरी खबर........
Type Here to Get Search Results !

बाहरी राज्यों से इस सप्ताह हिमाचल आएंगे 10,831 लोग ,देखें आपके ज़िले में कितने लोग आ रहे है पढ़े पूरी खबर........

Views



हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस सप्ताह बाहरी राज्यों से 10,831 लोग आएंगे। कांगड़ा, सोलन और ऊना जिले में आने के लिए सबसे अधिक पंजीकरण हुए हैं। सोमवार को प्रदेश के विभिन्न बॉर्डरों पर 6352 लोगों को प्रवेश मिलेगा। लाहौल-स्पीति जिले में आने को सिर्फ 20 लोगों ने पंजीकरण करवाया है।

एक मई को प्रदेश में 10057 लोगों ने प्रवेश किया। बिलासपुर में 424, चंबा 341, हमीरपुर 902, कांगड़ा 2454, किन्नौर 28, कुल्लू 479, लाहौल-स्पीति 27, मंडी 746, शिमला 540, सिरमौर 1091, सोलन 1276 और ऊना में 1749 लोगों ने प्रवेश किया। 

आरटीपीसीआर की 72 घंटे पुरानी निगेटिव रिपोर्ट या 14 दिन के होम आइसोलेशन में रहने की शर्त पर इन लोगों को प्रवेश मिला है। 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रदेश में 28264 लोग आए। प्रदेश में प्रवेश करने को लेकर बंदिशें लगते ही भारी संख्या में लोगों ने प्रदेश में आने के लिए पंजीकरण करवाया। 27 अप्रैल को 174, 28 को 4280, 29 अप्रैल को 9890 और तीस अप्रैल को 13920 लोगों ने हिमाचल में वापसी की।

अभी तक प्रदेश में करीब 39 हजार लोग आ चुके हैं। लॉकडाउन लगने की संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश में आने वाले लोगों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है। तीन मई के लिए 6352, चार मई को 1769, पांच मई को 1135, छह मई को 568, सात मई को 612 और आठ मई को आने के लिए 395 लोगों ने पंजीकरण करवाया है।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad