
हिमाचल में आज भी बाजार बंद, कोविड के बढ़ते मामलों के बीच नई व्यवस्था हुई लागू
4/25/2021 10:40:00 AM
0
Views
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के शनिवार और रविवार को सूबे के सभी बाजार बंद रखने के आदेश का असर देखने को मिला। शनिवार को आदेश के पहले दिन प्रदेश में तकरीबन सभी जगह बाजार बंद रहे। दूध व दुग्ध उत्पादों के अलावा फल, सब्जी, दवाएं जैसे जरूरी रोजमर्रा की सेवाओं की बिक्री करने वाली दुकानों को बंद के आदेश से अलग रखा गया।हालांकि इन दुकानों पर भी सामान्य से कम ही भीड़ देखने को मिली। वहीं, आदेश में होटल, रेस्तरां व ढाबों को पर्यटन विभाग की ओर से जारी कोविड से संबंधी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत संचालित करने के आदेश थे लेकिन ज्यादातर होटलों में अन्य राज्यों के वीकेंड लॉकडाउन जैसे आदेशों के चलते सन्नाटा ही रहा। सभी सरकारी कार्यालयों में ताले लटके रहे। अधिकारियों कर्मचारियों ने इस दौरान वर्क फ्रॉम होम ही किया।
".
