रेड क्राॅस स्वयं सेवी कोरोना महामारी के बारे में अधिक से अधिक लोगों तक सही जानकारी पहुंचाएं
Type Here to Get Search Results !

रेड क्राॅस स्वयं सेवी कोरोना महामारी के बारे में अधिक से अधिक लोगों तक सही जानकारी पहुंचाएं

Views


 रेड क्राॅस स्वयं सेवी कोरोना महामारी के बारे में अधिक से अधिक लोगों तक सही जानकारी पहुंचाएं कोविड-19 की दूसरी लहर में रेड क्रॉस की भूमिका के बारे में अहम चर्चा बिलासपुर 26 अप्रैल:- उपायुक्त एवं अध्यक्ष रेडक्रोस सोसायटी जिला बिलासपुर शाखा की अध्यक्षता में बचत भवन में आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कोविड-19 की दूसरी लहर में रेड क्रॉस की भूमिका के बारे में चर्चा हुई। उपायुक्त ने कहा कि सोसायटी के सभी स्वंयसेवी अपने आस-पड़ोस में कोरोना पॉजिटिव लोगों के साथ दूरभाष के माध्यम से बात करें व उन्हें आने वाली कठिनाईयों के बारे में पता करके उनकी समस्याओं को स्थानीय आशा वर्कर, वार्ड मेंबर, चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों आदि के साथ मिलकर सोहार्दयपूर्ण तरीके से निपटाने में मदद करें, तथा ऐसे मरीजों को होंसला बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि मरीजों को दवाईयों, भाप लेने व ऑक्सिमिटर आदि की उपयोगिता के लाभ के बारे में भी बताएं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बारे में अधिक से अधिक लोगों तक सही जानकारी पहुंचाएं ताकि इस महामारी से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। उन्होंने स्वयंसेवी से कहा कि निरन्तर ऐसे मरीजों से सम्पर्क में रहें तथा उन्हें जागरूक बनाएं।          उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो को भी चिन्हित किया जाए जिनके पास ऑक्सिमिटर, सेनिटाइजर मास्क उपलब्ध नहीं है ताकि उन तक इस तरह की किट पहुंचाई जा सकें। उन्होंने सभी कोविड-19 मरीजों को आने वाले बरसात के मौसम में एक एक पौधा लगाने का आग्रह भी करे। उन्होंने कहा कि जो बच्चे कोविड पॉजिटिव हैं उनको रेड क्रॉस की अस्पताल कल्याण शाखा के स्वयसेवी ऑनलाइन चित्र कला और कहानियों के माध्यम से उनका मनोबल बढ़ाएं।       वैक्सीन के महत्व पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी आम जन को वैक्सीन लगवाने के लिए भी जागरूक करे ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाएं व इस महामारी से स्वयं, अपने परिवार व समाज को सुरक्षित बनाने में अपनी जिमेदारी का सार्थक रूप से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए 7018017047, 9817321111, 9882055550, 7018061285, 9817388821 नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।  बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रकाश चन्द धरोच, सचिव रेडक्रोस अमित कुमार गौतम , प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय उपाध्याय, सेवानिवृत सयुंक्त निदेशक शिक्षा सुशील पुंडीर, पत्रकार व मूर्तिकार विजयराज उपाध्याय, जिला आपदा  प्रबंधन से चन्दन ठाकुर, बिलासपुर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अनीश ठाकुर व घुमारवीं से वरिष्ठ स्वयंसेवी सत्येन शर्मा ने भाग लिया। .0.

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad