मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में दसवीं और बारहवीं कक्षा की राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं करवानी हैं या रद्द करनी हैं, यह सोशल मीडिया तय नहीं करेगा। सोशल मीडिया पर परीक्षाएं करवाने की मांग कर सरकार की आलोचना करने वालों पर मुख्यमंत्री ने तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी और व्यक्ति का जीवन सरकार के लिए महत्वपूर्ण है।
अब जो कोरोना वायरस है, उसका संक्रमण युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते परीक्षाएं रद्द की गई हैं। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शांता कुमार ने सही बात कही है, लेकिन मैं कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं कर रहा। मैं प्रदेश के जिलों में कोरोना से बचाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक कर रहा हूं। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने शनिवार को पालमपुर में कहा था कि कोरोना से बचने के लिए सरकार को सभी राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगानी चाहिए।

