जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर बिलासपुर जिला की अनदेखी के आरोप
Type Here to Get Search Results !

जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर बिलासपुर जिला की अनदेखी के आरोप

Views

जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर बिलासपुर जिला की अनदेखी के आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि लगभग 2 माह पूर्व जिला युवा अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में सेकंडों युवाओं ने रोष रैली निकाल कर क्षेत्रीय अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए आंदोलन किया था उसके बाद युवाओं ने लगभग 3 घण्टे तक जिलाधीश बिलासपुर के कार्यकाल के बाहर धरना प्रदर्शन किया था धरना प्रदर्शन खत्म करवाने के लिए एसी टू डीसी सिद्धार्थ आचार्य आये थे उन्होंने आस्वस्त किया था कि जिलाधीश बिलासपुर के माध्यम से सरकार के समक्ष हमारी मांगे रखी जायेगी पर आज 2 माह होने को आ गए पर सरकार और प्रशासन के कानों में जूं तक नही रेंगी है


,आशीष ठाकुर ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगो में सबसे पहली मांग क्षेत्रीय अस्पताल में सिटी स्केन मशीन स्थापित करने की थी क्योंकि अस्पताल में सिटी स्केन मशीन न होने के वजह से लोगो को निजी अस्पतालों के रुख करना पड़ता है आम जनमानस के ऊपर इस वजह से आर्थिक बोझ पड़ता है,दूसरी मांग रेडियोलॉजिस्ट के पद को भरने के थी,रेडियोलॉजिस्ट न होने के वजह से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा स्थानीय लोगो को नही मिल पा रही है जिससे लोगो मे रोष की स्थिति बनी हुई है उनकी अगली मांग क्षेत्रीय अस्पताल में 2 और एमडी की नियुक्ति की थी आज भी अस्पताल में सिर्फ एक एमडी सेवारत है जिससे जनता को अपनी जांच करवाने में असुविधायों का सामना करना पड़ रहा है युवा कांग्रेस ने मांग की थी कि एक अन्य स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति तुरन्त प्रभाव से की जाए।आशीष ठाकुर ने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग का जन समस्याओं की तरफ कोई ध्यान नही है,उन्होंने मांग की है कि अगर जल्द उक्त समस्याओं का समाधान नही किया गया तो युवा कांग्रेस बूथ स्तर से कार्यकर्ताओं को एकत्रित करेगी और मिलकर एक बड़ी रणनीति तैयार करेंगे और प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा और इस आंदोलन की जिमेवारी प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की होगी।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad