आसमानी बिजली गिरने से हुए तीन ट्रांसफार्मर खराब
Type Here to Get Search Results !

आसमानी बिजली गिरने से हुए तीन ट्रांसफार्मर खराब

Views
घुमारवीं- 


बिलासपुर जिला में हुई तेज बारिश व हवा चलने के साथ आसमानी बिजली गिरने से विद्युत विभाग को लाखों रूपयों का नुकसान हो गया। विद्युत विभाग के घुमारवीं डिविजन में लगभग ढ़ाई से तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। विद्युत बोर्ड के घुमारवीं डिविजन में तेज बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने से तीन ट्रांसफार्मर खराब हो गये। 



जिनमें थलोटू धार, सलनू व कोट का ट्रांसफार्मर शामिल हैं। जबकि इसके अलावा पेड़ों की टहनियां गिरने से भी विद्युत तारों को नुकसान पहुंचा है। लगातार बारिश के साथ चली तेज हवाओं व आसमानी बिजली की मार पड़ने से गुरूवार रात को कई स्थानों पर बिजली गुल भी रही। जिन्हें विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने शुक्रवार सुबह तक चालू कर दिया था। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिला में पिछले तीन दिनों से बेमौसम बरसात हो रही है। बेमौसम बारिश के साथ आसमानी बिजली की मार सबसे ज्यादा विद्युत विभाग पर पड़ी है। घुमारवीं विद्युत मंडल के अधीन पड़ते क्षेत्रों में आसामनी बिजली के कारण तीन ट्रांसफार्मर खराब हो गये। खराब मौसम के बीच कई क्षेत्रों में बिजली सुबह तक प्रभावित रही। जिनमें भराड़ी, झंडूता व शाहतलाई वाला इलाका इससे ज्यादा प्रभावित रहा है।

हालांकित विभाग कर्मियों सहित अधिकारियों ने स्वयं मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और सुबह दस बजे तक बिजली को सुचारू कर दिया। बताते चलें कि विद्युत विभाग के सब-डिविजन घुमारवीं में लगभग 90 हजार उपभोक्ता हैं। जिला में पिछले तीन-चार दिनों से लागतार हो रही बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने से विद्युत बोर्ड को काफी नुकसान पहुंचा है। मंडल घुमारवीं के तहत थलोटू धार, सलनू व कोट (झंडूता) में विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो गये। उधर, बिजली बोर्ड घुमारवीं के एक्सियन ई आर के खरयाल ने बताया कि बारिश के साथ आसमानी बिजली की मार से विद्युत विभाग के तीन ट्रांसफार्मर खराब हो गये हैं। जिससे करीब ढ़ाई लाख रूपये का नुकसान है। मौसम खराब होने के कारण कई इलाकों में बिजली भी गुल रही। जिसे शुक्रवार सुबह तक बहाल कर दिया है।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad