घुमारवीं चैहड़ दंगल की कमेटी ने आज 18-04-2021 को हर साल होने वाले भारत केसरी दंगल को लेकर लखदाता पीर के मंदिर में पूजा अर्चना करके व चद्दर चढ़ा कर छोटे नन्हे पहलवानो को अखाड़े में कुश्तियां करवाकर दंगल की रस्म को कायम रखा।
साथ मे कमेटी ने लखदाता पीर के मंदिर में अरदास की कि अगले वर्ष 18-04-2022 को कोरोना से छुटकारा पा कर भारत केसरी दंगल खुब धूम धाम से किया जाएगा।




