घटना चंबा-पनेला मार्ग पर बीती रात हुई। बताया जा रहा है कि एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव खाई से निकले।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक कार खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाया।
घटना चंबा-पनेला मार्ग पर बीती रात हुई। बताया जा रहा है कि एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव खाई से निकले।
पुलिस ने शवों को मेडिकल कॉलेज चंबा में रखवाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। मृतकों में नवीन कुमार पुत्र सुदेश कुमार (27), अक्षय कुमार पुत्र रमेश कुमार (27) दोनों गांव कुम्हरका डाकघर उटीप व कुशल पुत्र किशोरी लाल (30) गांव भरैणी उटीप तहसील जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने पुष्टि की है।

