हि० प्र० विश्वविद्यालय शिमला द्वारा बी० एड० सेमेस्टर (चौथे) की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसमें घुमारवीं स्थित शिवा कालेज के प्रशिक्षुओं ने शानदार प्रदर्शन किया है l जानकारी देते हुए कालेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में कालेज की प्रशिक्षु कोंपल ने 83.14 % अंक लेकर प्रथम, नेहा ठाकुर व पूजा चौधरी ने संयुक्त रूप से 82.00 % अंक लेकर दूसरा तथा प्रियंका शर्मा ने 81.71 % अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है l
वंही चारों सेमेस्टर को मिलाकर अंतिम परिणाम सत्र 2018-20 भी अब तय हो चुका है जिसमें महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्रियंका शर्मा द्वितीय स्थान पूजा चौधरी व तृतीय स्थान दीपक शर्मा को मिला है l कालेज प्रबंधक पुरुषोतम शर्मा ने अपने सन्देश में इस शानदार परिणाम पर सभी भविष्य के अध्यापकों को बधाई व शुभकामनाएं दी, है ।
इसका श्रेय प्रशिक्षुओ की कड़ी मेहनत, कर्मठ अध्यापकों व प्रशिक्षुओं के माता पिता को दिया कालेज प्राचार्य ने इसी तरह का परिणाम भविष्य में भी लाने की प्रतिबद्ता दोहराई l इस अवसर पर कालेज का स्टाफ मौजूद रहा l