जिला में अब 96928 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है - डाॅ. प्रकाश दडोच
बिलासपुर 26 अप्रैल:- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दडोच ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला से अब तक 96 हजार 928 लोगों के सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए आई0जी0एम0सी0 शिमला भेजे गए है। उन्होंने बताया कि उनमें से 92 हजार सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 4 हजार 640 की रिपोर्ट अभी तक पाॅजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को 165 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। अभी तक 239 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला 3853 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं और 758 का इलाज चल रहा है।
.
बिलासपुर जिला में अब 96928 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है - डाॅ. प्रकाश दडोच
4/26/2021 05:18:00 PM
0
Views
".
Tags