हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भटियात क्षेत्र के एक गांव से निकली बरात में निर्धारित संख्या से ज्यादा लोग मिलने पर जांच के लिए निकले एसडीएम और नायब तहसीलदार ने जमकर फटकार लगाई। साथ ही दूल्हा पक्ष के रिश्तेदारों और पड़ोसियों समेत 120 लोगों के कोरोना सैंपल लेने के निर्देश दिए। दूल्हे ने शादी में शामिल लोगों के सैंपल लेकर रिपोर्ट प्रशासन को देने की बात लिखित में स्वीकार की है। ऐसा न करने पर नियमानुसार कार्रवाई की बात भी कुबूल की है।
भटियात से वीरवार को निकली बरात में एसडीएम और नायब तहसीलदार ने छापा मारा। बरात में निर्धारित संख्या से ज्यादा लोग शामिल थे। दूल्हे के परिजनों ने लिखित में शादी समारोह में केवल निर्धारित लोग ही शामिल होने की बात कही। कहा कि बरात देखने के लिए ग्रामीण एकत्रित हुए हैं। शुक्रवार दोपहर को ऊना जिले से दुल्हन लेकर बरात वापस घर पहुंच गई है। भटियात प्रशासन ने आयोजक के अलावा पड़ोसियों के भी कोविड टेस्ट करवाकर रिपोर्ट पंचायत सदस्य के माध्यम से प्रशासन को सौंपने के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम भटियात बचन सिंह ने कहा कि वे भटियात के एक गांव में शादी समारोह का निरीक्षण करने गए थे। बरात में निर्धारित संख्या से अधिक लोग शामिल थे। दूल्हे ने लिखित में बीस लोगों की सूची उन्हें दी है। इनके टेस्ट करवाने के बाद शनिवार को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। आयोजक सहित करीब एक सौ पड़ोसियों को भी कोरोना सैंपल लेने के लिए कहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही गांव को कंटेनमेंट जोन बनाने व सील करने पर निर्णय होगा।
ये भी पढ़ें...