1 मई से विवाह समारोह में केवल 20 व्यक्ति ही होंगे शामिल - रोहित जम्वाल
सामुहिक भोज/धाम पर भी प्रतिबंध
बिलासपुर 30 अप्रैल - कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो पर उपायुक्त रोहित जम्वाल ने जिला बिलासपुर में 1 मई से सामुहिक भोज/धाम पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। उपायुक्त ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी करते हुए बताया कि 1 मई से विवाह समारोह में अधिकतम 20 लोगों को आयोजकों सहित शामिल होने की अनुमति होगी।
उन्होंने बताया कि विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों की सूची ऑनलाइन पोर्टल बवअपकण्ीचण्हवअण्पद पर अनिवार्य रूप से अपलोड करनी होगी। ऐसा न करने पर आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति का नाम सूची में नहीं होगा और समारोह में उपस्थित पाया जाता है तो उन पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विवाह समारोह एक दिन का ही होगा।
उन्होंने बताया कि शादी समारोह के लिए पूर्व में ली गई अनुमति में भी 1 मई से 20 लोगों ही शामिल होंगे जिसमें किसी भी प्रकार का सामुहिक भोज/धाम नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि 1 मई से डीजे लगाने पर पूर्णतया प्रतिबंध होगा। पूर्व में ली गई अनुमति तत्काल प्रभाव से रद्द हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह आदेश 1 मई से तत्काल प्रभाव