देश के आम आदमी के विकास की गारंटी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी - भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी ने कहा कि देश के आम आदमी के विकास की गारंटी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है । देश में सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के साथ-साथ किसान युवा महिला और गरीब के उत्थान व तरक्की की गारंटी है मोदी की गारंटी । उन्होंने कहा पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व व नीतियों पर विश्वास करके जनता एक बार पुनः देश में अबकी बार 400 पर के मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए कटिबंध दिख रही है ।
महेंद्र धर्मानी ने कहा कि भाजपा द्वारा जारी किया गया संकल्प पत्र देश को विकसित भारत बनाने का रोड मैप है । भाजपा का संकल्प पत्र ऐतिहासिक है और भारत के भविष्य की मजबूत नीवं रखने वाला है । इस संकल्प पत्र में देश के युवा, महिला, किसान और गरीब के जीवन स्तर को ऊपर उठने के के साथ-साथ देश की निर्णय प्रक्रिया में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प है । भाजपा का संकल्प पत्र देश की जनता की मोदी की गारंटी है । भाजपा का संकल्प पत्र देश की जनता का गरिमा पूर्ण और सम्मानजनक जीवन यापन करने की भाजपा की प्रतिबद्धता का संकल्प है ।
महेंद्र धर्मानी ने कहा कि 10 वर्षों में देश अपनी संस्कृति ,अध्यात्म ,सभ्यता और संपूर्ण मानवता के कल्याण के भाव से खड़ा हुआ है । जिसमें आम भारतीय अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है । वहीं दूसरी ओर विकास के नए आयाम स्थापित करके आर्थिक क्षेत्र में भारत एक महाशक्ति के रूप में दुनिया में उभर रहा है । समाज के पिछड़े, दलित, युवाओं व गरीबों के जीवन में प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं से बड़ा परिवर्तन आया है । आम आदमी आज अपने आपको देश के विकास में सहयोगी महसूस कर रहा है राम राज्य की कल्पना के आधार पर गरीब का उत्थान व सनातन के प्रति सम्मान व गौरव भाव के कारण दुनिया में भारत की अलग पहचान बनी है ।
महेंद्र धर्मानी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस आज भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते सनातन व भारत की संस्कृति का विरोध करने लग गए हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है । 500 सीटों से 50 सीटों तक पहुंचाने के बाद भी कांग्रेस ने नेतृत्व यह समझने को तैयार नहीं है कि उसकी यह दुर्गति सनातन हुआ राम विरोध के कारण हुई है ।