राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरसिंघी में चल रहा सात दिवसीय शिविर
राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोर सिंघी में चल रहे सात दिवसीय शिविर का आज चौथा दिन है। प्रतिदिन की तरह राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवीयों ने प्रतिदिन की तरह प्रभात फेरी से दिन का आगाज किया उसके उपरांत 9:00 से प्रोजेक्ट कार्य में व्यस्त हुए। सभी टीमों ने अपना दिया हुआ कार्य 12:00 बजे तक पूरा किया दोपहर भोजन करने के उपरांत सभी टीमों ने आराम किया।
2:30 से स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर नीलकमल के द्वारा सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी यों को फर्स्ट ऐड एवं पर्सनल हाइजीन के बारे में जानकारी प्रदान की गई। 4:30 से छात्रों ने खेलों में भाग लिया। रात्रि भोजन के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया 9:15 से 9:30 के बीच डायरी लेखन किया गया और उसके पता उपरांत सभी स्वयंसेवी रात्रि आराम के लिए अपने अपने शयनकक्ष में चले गए। आज की दिनचर्या के कार्य में विशेष योगदान प्रधानाचार्य श्री यशपाल जस्टा श्रीमती नीलम धीमान प्रवक्ता इतिहास श्रीमती मीना राणा प्रवक्ता गणित एवं कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने विशेष योगदान दिया। यह भी बताया जाता है कि इस शिविर में विद्यालय के 25 छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं।